बलौदाबाजार : जमीन विवाद की वजह से बिलाईगढ़ में लगातार हमले हो रहे हैं. देर रात जमीन विवाद की वजह से युवक ने मां और करीब 50 से 60 लोगों के साथ मिलकर चाचा और दादा के घर पर हमला कर दिया. पीड़ित की शिकायत के बाद बिलाईगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हमलावरों ने घर के दरवाजे के साथ-साथ बाहर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस की टीम को देखते ही बदमाश वहां से भाग निकले. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत सुतिउरकुली में रहने वाले सोनवानी परिवार में जमीन का विवाद चल रहा है. ग्राम सुतिउरकुली के रहने वाले करमहा सोनवानी पैरालेशिस जैसे बीमारी से पीड़ित हैं और वो अपने खेत को बेचकर इलाज कराना चाहते रहे हैं.