बलौदाबाजार: भाटापारा में पुराने विकासखंड शिक्षा कार्यालय में 2 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार का प्रशिक्षण एक हजार शिक्षकों को दिया जा रहा है.
शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार, दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
अरविंदो सोसायटी की ओर से भाटापारा के पुराने विकासखंड शिक्षा कार्यालय में एक हजार शिक्षकों को 2 दिवसीय शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार शिक्षकों के लिए एक अच्छा मंच है, अरविंदो सोसायटी की ओर से भाटापारा के पुराने विकासखंड शिक्षा कार्यालय में 2 दिवसीय नवाचार की कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें 1000 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, सामुदायिक सहभागिता, स्व-अध्ययन, खेल-खेल में शिक्षा, अभिनव शिक्षण तकनीकि, राष्ट्र निर्माण, इस सभी विषयों की जानकारी बच्चों को बिना किसी खर्च के दी जाएगी.अरविंदो सोसायटी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी विद्यालयों में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से किताब प्रकाशित की गई है.
इसमें बच्चे अपने आसपास में उपलब्ध वस्तुओं और कबाड़ से जुगाड़ और शिक्षा की अनुपम पहल और नवाचार शिक्षा प्रदान कर सकेंगे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 6 स्कूल शामिल हैं, जिसमें भाटापारा, सिंगारपुर, करही बाजार, अकलतरा जैसे कई स्कूल से समन्वयक, प्रधानपाठक और शिक्षक हजारों की संख्या में हिस्सा ले रहे हैं.