ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: दो दलों के बीच झड़प, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव - राज्य न्यूज

सिमगा ब्लॉक में दो समुदायों के बीच आपसी झड़प हो गई. 200 धर्मसेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिमगा थाने का घेराव किया

दो समुदाय के बीच आपसी झड़प
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 10:10 AM IST

बलौदा बाजार: क्षेत्र के सिमगा ब्लॉक में दो समुदायों के बीच आपसी झड़प हो गई. जिसकी वजह से लगभग 200 धर्मसेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिमगा थाने का घेराव किया.

मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि सिमगा में धर्मसेना और बजरंग दल की ओर से हनुमान जयंती का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें शोभायात्रा रैली निकाली गई थी. आरोप है कि इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से रैली के ऊपर पथराव किया गया. इसके चलते दोनों समुदायों के बीच झड़प हो गई.

पथराव करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग
इसके बाद बजरंग दल और धर्मसेना के कार्यकर्ता सिमगा थाना का घेराव कर पथराव करने वालों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस बल को सिमगा थाना बुलाया गया, जिसके बाद टीम ने मामले को शांत कराया.

फिलहाल पुलिस मौके पर तैनात होकर स्थिति पर काबू बनाये हुए है. प्रशासनिक अमलों में सिमगा थाना टीआई, एसडीओपी मौके पर मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details