बलौदा बाजार: क्षेत्र के सिमगा ब्लॉक में दो समुदायों के बीच आपसी झड़प हो गई. जिसकी वजह से लगभग 200 धर्मसेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिमगा थाने का घेराव किया.
मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि सिमगा में धर्मसेना और बजरंग दल की ओर से हनुमान जयंती का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें शोभायात्रा रैली निकाली गई थी. आरोप है कि इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से रैली के ऊपर पथराव किया गया. इसके चलते दोनों समुदायों के बीच झड़प हो गई.