बलौदा बाजार: ढाबाडीह में एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी की बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद से ही आरोपी ट्रक चालक गाड़ी छोडकर फरार हो गया है.
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत - बाइक सवार की मौत
बलौदा बाजार के ढ़ाबाडीह में एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल देखा जा रहा था. ग्रामीण शव के बीच सड़क पर रख मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस घटना की जानकारी होते ही तहसीलदार और बलौदा बाजार सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाइस दी, जिसके बाद ग्रमीणों ने शव को उठाने दिया.
आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस
बता दें कि मृतक ठेकली गांव का रहना वाला था, जिसकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.