बलौदा बाजार: कसडोल के डोंगरीडीह महानदी पुल पर दो ट्रक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फटने से ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद एक ट्रक पुल की रेलिंग पर लटकी हुई है. हादसे की वजह से पुल पर 2 घंटे से जाम लगा है.
बलौदा बाजार: दो ट्रक आपस में भिड़े, पुल पर लगा जाम - बलौदाबाजार ट्रक एक्सीडेंट
कसडोल के डोंगरीडीह महानदी पुल पर दो ट्रकों की आपस में भि़ड़ंत हो गई, जिसकी वजह से रोड पर दो घंटे से जाम लगा हुआ है.
दो ट्रक आपस में भिड़े
वहीं दोनों ट्रक के ड्राइवर घायल हैं, जिसे कसडोल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक जाम को कंट्रोल कर रही है.
बता दें कि, रविवार को गिरौदपुरी मेले का अंतिम दिन है, जिससे पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.