छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: आदिवासी समाज के लोगों ने शहीद गणेश को दी श्रद्धांजलि - बलौदाबाजार न्यूज

आदिवासी समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर शहीद गणेशराम कुंजाम को श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद गणेश की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया.

tribal-people-paid-tribute-to-martyr-ganeshram-kunjam-in-balodabazar
शहीद गणेशराम कुंजाम को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 21, 2020, 2:49 AM IST

बलौदा बाजार: कलेक्ट्रेट रोड के पास शहीद वीर नारायण सिंह के पुतले के पास आदिवासी समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. जहां आदिवासी समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर शहीद गणेशराम कुंजाम को श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद गणेश की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया. इस दौरान आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे.

शहीद गणेशराम कुंजाम को दी श्रद्धांजलि

धमतरी: बीजेपी-कांग्रेस ने चीनी सामानों का किया बहिष्कार, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लद्दाख में गलवान घाटी के पास एलएसी पर भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में कांकेर जिले के गणेशराम कुंजाम भी शहीद हो गए. इस झड़प में देश के 20 जवानों ने अपनी शहादत दी है. उनकी याद में शनिवार को बलौदा बाजार के कलेक्ट्रेट रोड के पास शहीद वीर नारायण सिंह के पुतले के पास आदिवासी समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की. जहां शहीद गणेश के साथ उन तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

शहीद गणेशराम कुंजाम

'गलवान शहीद वाटिका': फलदार पेड़ों के रूप में 'जिंदा' रहेंगे गलवान के 20 शहीद

एक महीने पहले ही भारत-चीन सीमा पर हुई थी पोस्टिंग
बता दें कि चारामा ब्लॉक के कुर्रूटोला ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम गिधाली के रहने वाले गणेशराम कुंजाम के शहादत की सूचना मंगलवार की शाम सेना के अधिकारियों ने फोन पर परिजनों को दी. दो बहनों के बीच गणेश इकलौते भाई थे. गिधली के किसान इतवारू कुंजाम और जागेश्वरी बाई के पुत्र गणेश वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुए थे. करीब एक महीने पहले ही भारत-चीन सीमा पर पोस्टिंग हुई थी.

शहीद गणेशराम कुंजाम को श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details