बलौदाबाजार:जिले में पुलिस व्यवस्था को चुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने थाना प्रभारियों और निरीक्षकों के तबादले किए हैं. सूची में 5 निरीक्षक, 8 उप निरीक्षक सहित दो सहायक उपनिरीक्षक और एक प्रधान आरक्षक शामिल हैं.
मंगलवार को जारी तबादला आदेश में थाना भटगांव में पदस्थ निरीक्षक जितेंद्र कोसले को लाइन अटैच कर उसके स्थान पर सरजू प्रसाद घृतलहरे को भटगांव थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है. तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला की ओर से जारी आदेश में पांच निरीक्षक प्रभावित हुए हैं. जिनमें निरीक्षक विजय चौधरी को सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से प्रभारी थाना भाटापारा (शहर), निरीक्षक महेंद्र ध्रुव को थाना भाटापारा (शहर) से प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, निरीक्षक रामअवतार ध्रुव को रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से भाटापारा थाना प्रभारी (ग्रामीण), निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत को सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से प्रभारी थाना गिधौरी, निरीक्षक जितेंद्र कोसले को थाना भटगांव से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार स्थानांतरित किया गया है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया स्पष्ट
इन थाना प्रभारियों का हुआ तबादला
इसके अलावा उप निरीक्षक सरजू प्रसाद घृतलहरे को रक्षित केंद्र बलौदाबाजार से प्रभारी थाना भटगांव, उपनिरीक्षक हरीश कुमार साहू को थाना सिमगा से प्रभारी थाना सुहेला, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी को थाना गिधौरी से थाना सिमगा, उपनिरीक्षक रोशन सिंह राजपूत को थाना सुहेला से प्रभारी चौकी बया, उपनिरीक्षक हितेंद्र जंघेल को पुलिस चौकी बया से थाना भाटापारा (शहर), उपनिरीक्षक यशवंत सिंह को सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से प्रभारी पुलिस चौकी लवन, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे को पुलिस चौकी लवन से सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, उपनिरीक्षक भीम कुमार सोम को सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से थाना भाटापारा (ग्रामीण), सहायक उपनिरीक्षक बुलाका राम आडिल को पुलिस चौकी करही बाजार से पुलिस चौकी बेलादुला और सहायक उपनिरीक्षक जीवनलाल वर्मा को पुलिस चौकी बेलादुला से रक्षित केंद्र बलोदा बाजार स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा प्रधान आरक्षक नारायण अवस्थी को थाना राजा देवरी से रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में यथावत रखा गया है.