बलौदाबाजार :देश में होने वाली 16वीं जनगणना को लेकर तैयारियां जोरों पर है. यह जनगणना साल 2021 में होगी. बलौदाबाजार जिले में इस जनगणना की तैयारी के मद्देनजर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. दो दिवसीय जनगणना प्रशिक्षण कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में हुआ. जिला अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष रूप से जनगणना कार्य निदेशालय रायपुर से दो मास्टर ट्रेनर आए हुए थे. हीरेन्द्र सिन्हा और ओम प्रकाश ने सभी अधिकारियों को जनगणना संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से समझाया.
जनगणना के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण 25 अप्रैल 2020 से शुरू होगा जनगणना का पहला चरण
मास्टर ट्रेनर हीरेन्द्र सिन्हा ने बताया कि जनगणना एवं राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर (एनपीआर) दोनों साथ में किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में जनगणना कार्य दो चरणों मे होगा. पहला चरण 25 अप्रैल 2020 से 10 जून 2020 तक का होगा. जिसमें मकानों का सूचीकरण और एनपीआर की गणना की जायेगी. वहीं दूसरा चरण 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 के बीच में होगा. जिसमें लोगों की जनगणना की जाएगी.
जनगणना के आंकड़ों से होगा नई योजनाओं का निर्माण
मास्टर ट्रेनर ने बताया कि यह देश की पहली जनगणना है, जो मोबाइल एप के जरिए से सीएमएस पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला प्रमुख जनगणना अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहां कि 'जनगणना राष्ट्रीय महत्व का विषय है'. सर्विस के दौरान ऐसे बहुत कम मौके मिलते है, इस तरह के कार्य करने के लिये. हम सब के लिये यह एक अच्छा मौका है, देश के विकास में योगदान और आगामी योजना का खाका बनाने के लिये सभी पूरी लगन और मेहनत से इस जनगणना कार्य को पूरा करें.
पढे़:आयकर विभाग और रायपुर पुलिस के टकराव पर बोले सिंहदेव 'तनाव की स्थिति नहीं होनी चाहिए'
इस जनगणना से प्राप्त होने वाले आकड़ों से भविष्य की योजनाओं का निर्माण किया जाएगा. यह आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. गोयल ने कई उदाहरणों के माध्यम से जनगणना के महत्व को समझाया. इस प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय, समस्त अनुविभागीय अधिकारी मौजूद रहे.