बलौदाबाजार: प्रशिक्षु IAS अधिकारी नम्रता जैन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. सहायक कलेक्टर के रूप में नम्रता जैन की बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पदस्थापना हुई है.
पढ़ें:2019 बैच के IAS अफसरों की पोस्टिंग, नम्रता जैन को बलौदाबाजार की जिम्मेदारी
बलौदाबाजार: प्रशिक्षु IAS अधिकारी नम्रता जैन ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. सहायक कलेक्टर के रूप में नम्रता जैन की बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पदस्थापना हुई है.
पढ़ें:2019 बैच के IAS अफसरों की पोस्टिंग, नम्रता जैन को बलौदाबाजार की जिम्मेदारी
नम्रता जैन वर्ष 2019 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की IAS अधिकारी हैं. मसूरी स्थित भारतीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण के बाद राज्य सरकार ने सहायक कलेक्टर के रूप में जिले में उनकी पहली पोस्टिंग की है.
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने IAS बनने के बाद बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पहली पोस्टिंग पर खुशी जाहिर करते हुए नम्रता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही कलेक्टर ने नम्रता जैन को जिले की मूलभूत जानकारी के साथ फिलहाल कोरोना की रोकथाम के लिए उठाये गए प्रशासनिक उपायों की जानकारी से अवगत कराया.
बता दें, नम्रता जैन छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले की मूल निवासी हैं. उन्हें होम कैडर मिला है. साल 2019 में उनका चयन IPS में भी हुआ था. साल 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में नम्रता ने 99वीं रैंक हासिल की थी. उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए हुआ था और वह हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रही थी.