बलौदाबाजार:भाटापारा में 32वें यातायात सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक भाटापारा यातायात पुलिस की ओर से किया जा रहा है. शनिवार को यातायात विभाग ने भाटापारा के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली निकाली.
लोगों को किया गया जागरूक
रैली में लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया. नियमों की जानकारी देने के साथ ही अपनी सुरक्षा और बचाव के लिए जनता को जानकारी की गई.