छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छात्रों ने सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक - बलौदाबाजार न्यूज

सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस लगातार अभियान चला रही है. हादसों से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Students made people aware of road accident
ट्रैफिक जागरूकता

By

Published : Feb 10, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 6:49 PM IST

बलौदाबाजारः जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत भाटापारा स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्रों ने कराटे के माध्यम से यातायात सुरक्षा की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन किया जाए तो सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

ट्रैफिक जागरूकता

जिले में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए एक मुहिम भी चला रही है. जिसके तहत लोगों को जागरूक करने का काम रही है. आम जनता अगर सावधानी पूर्वक वाहन चलाए और नियमों का पालन करे तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है.

ट्रैफिक नियमों का करें पालन

यातायात प्रभारी प्रमोद सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि सड़क पर अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी करने के कारण होती है. उन्होंने भाठापारा स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्रों की भूमिका को भी सराहा.

पढ़ें -सड़क सुरक्षा माह: कोंडागांव में ऑटो चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

यातायात में अनुशासन जरूरी
स्पोर्ट्स एकेडमी के वरिष्ठ कोच पी सुरेश राव ने कहा कि यातायात सुरक्षा हमारे लिए जरूरी है. जिस तरह खेल में अनुशासन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. उसी प्रकार यातायात में भी अनुशासन बहुत जरूरी है. सभी लोगों को इसका पालन करना चाहिए.

Last Updated : Feb 10, 2021, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details