छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सैकड़ों ट्रैक्टर चालकों ने SDM कार्यालय में जमकर किया हंगामा, एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप - बलौदाबाजार न्यूज

सैकड़ों ट्रैक्टर चालकों ने कसडोल SDM पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम ने लागतार रेत उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए बिना चालान के पैसों की वसूली की है.

ट्रैक्टर चालकों का प्रदर्शन
ट्रैक्टर चालकों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 23, 2021, 10:44 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 11:09 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल विकासखण्ड में सैकड़ों ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के साथ SDM कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कसडोल SDM के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी भी की. वहीं, ट्रैक्टर चालकों का आरोप है कि कसडोल SDM मिथलेश डोंडे ट्रैक्टरों को रोककर अवैध उगाही करते हैं. जिस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

उन्होंने कसडोल SDM पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा लागतार रेत उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए बिना चलान के ही 8 हजार से 12 हजार रुपये तक वसूला जा रहा है. बता दें कि चालकों का विरोध प्रदर्शन करीब 4 घंटे तक चलता रहा. हालांकि लंबे इंतजार के बाद ट्रैक्टर चालकों और SDM के बीच बातचीत हुई. जिसके बाद सभी चालक ट्रैक्टर लेकर वापस लौट गए.

सैकड़ों ट्रैक्टर चालकों का प्रदर्शन.
बलौदाबाजार जिले के कसडोल क्षेत्र में 300 से ज्यादा ट्रैक्टर संचालित है. जिसमें लगभग 1 हजार से ज्यादा लोगों का जीवनयापन हो रहा है, लेकिन कसडोल SDM द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं ट्रैक्टर संचालकों का आरोप है कि, कसडोल SDM बिना चालान के किसी से 8 हजार रुपये तो किसी से 12 हजार रुपये तक अवैध वसूली कर रहे हैं. जिसके चलते ट्रैक्टर संचालकों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ पड़ी है

वहीं, इस पूरे मामले में मीडिया ने कसडोल SDM से बात की तो उन्होंने ट्रैक्टर संचालकों के द्वारा लगाए आरोपों को गलत बताया है.

Last Updated : Jul 23, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details