छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में 11 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन - Corona in Balodabazar

बलौदाबाजार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. जिले में 11 से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा.

Total Lockdown in Balodabazar from 11 to 21 April
बलौदाबाजार में लॉकडाउन

By

Published : Apr 10, 2021, 10:42 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 2:46 PM IST

बलौदाबाजार :जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 2 दिनों से लगातार 600 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. जिले में 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी.

बलौदाबाजार में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के 6 जिलों में अब तक लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है. बलौदाबाजार में संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को खोले जाने की अनुमति दी गई है.

CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ के 3 जिले आज से होंगे लॉक

जिले में सभी दुकान और कार्यालय बंद

जिले में सभी प्रकार के दुकान और शासकीय/निजी कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे. दूध और अखबार के लिए सुबह 2 घंटे और शाम को डेढ़ घंटे का समय दिया गया है. जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. कलेक्टर ने अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं.

मीडिया कर्मियों से वर्क फ्रॉम होम कार्य करने का आग्रह

जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मीडियाकर्मियों को घर पर ही रहकर कार्य करने का आग्रह किया है. प्रशासनिक कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मियों के बाद मीडिया कर्मी ही वो कड़ी है जो कोरोना के वक्त ग्राउंड जीरो पर काम करते हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सभी मीडियाकर्मियों से ये अपील की है.

बलौदाबाजार में लॉकडाउन

एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी निगेटिव रिपोर्ट


शादी, अन्तयेष्टि, दशगात्र में सिर्फ 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति

जिला प्रशासन ने पहले सभी कार्यक्रम के लिए 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी. जिले में टोटल लॉकडाउन के दौरान शादी और अन्य कार्यक्रमों में 10 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है. 10 से ज्यादा होने पर आयोजकों पर कोविड नियमों के उल्लंघन किए जाने के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 12, 2021, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details