बलौदाबाजार :जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 2 दिनों से लगातार 600 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. जिले में 11 अप्रैल शाम 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी.
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के 6 जिलों में अब तक लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है. बलौदाबाजार में संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को खोले जाने की अनुमति दी गई है.
CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ के 3 जिले आज से होंगे लॉक
जिले में सभी दुकान और कार्यालय बंद
जिले में सभी प्रकार के दुकान और शासकीय/निजी कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे. दूध और अखबार के लिए सुबह 2 घंटे और शाम को डेढ़ घंटे का समय दिया गया है. जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. कलेक्टर ने अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं.