बलौदाबाजार: भाटापारा में गुरुवार की सुबह आंधी-तूफान ने जमकर कोहराम मचाया. क्षेत्र में सुबह से बारिश हो रही है. तूफान की वजह से कई बिजली के खंभे और पावर लाइन के टावर गिर गए वहीं सैकड़ों पेड़ धारासायी हो गए.
पेंड्री ग्राम में एक 17 वर्षीय लड़की पर पेड़ गिर पड़ा, जिसे गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है. वहीं भाटापारा के टेहका फाटक के पास कर्मभूमि एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गई, जिसकी वजह से ट्रेन डेढ़ घंटे खड़ी रही.
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ 5 मिनट के आंधी-तूफान से सैकड़ों की संख्या में बिजली के खंभे उखड़ गए. वहीं फ्लैक्स के लिए लगे बड़े-बड़े लोहे के सांचे मुड़ गए. कई पेड़ गिर गए, पेंड्री गांव में पेड़ की चपेट आई लड़की का इलाज रायपुर में चल रहा है. बच्ची के हाथ और पैर बुरी तरह फैक्चर हो गए हैं.