छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में 3 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, एक बच्चा भी शामिल - कोरोना संक्रमित मरीज

बलौदाबाजार में 3 नए कोरोना संक्रमण के मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. बच्चे की मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित थी, जिसका इलाज रायपुर AIIMS में चल रहा है.

three-new-corona-infection-patients
बलौदाबाजार में 3 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि

By

Published : Jun 3, 2020, 1:52 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:04 AM IST

बलौदाबाजार: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. रोज आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. बलौदाबाजार में मंगलवार को 3 नए कोरोना संक्रमण के मरीजों की पुष्टि हुई है. एम्स रायपुर ने मामलों की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है. बता दें कि मंगलवार को भी जिले में 16 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल संख्या 36 हो चुकी है. इनमें से 8 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 28 है.

नए मामलों में 2 पलारी और 1 बलौदाबाजार विकासखंड के भी मरीज हैं. नए मरीजों में एक बच्चा भी है, जिसकी उम्र महज 5 साल है. इसके अलावा एक लड़की और एक महिला भी कोरोना संक्रमण की शिकार हुई हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन और कोरोना से बचाव के उपाय करने की अपील कर रहा है. फिलहाल बच्चे को रायपुर एम्स अस्पताल भेजा गया है. लड़की और महिला का इलाज माना के कोविड अस्पताल में हो रहा है.

पढ़ें:बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को CM भूपेश और पूर्व CM रमन ने दी बधाई

बच्चे में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद से प्रशासन में हड़कंप है. बता दें कि बच्चे की मां भी कोरोना संक्रमित मरीज है, जिसका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है. इसके साथ ही 3 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसमें कोनारी और रामपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर और बगबुड़ा शामिल हैं. प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 564 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या 433 है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details