बलौदाबाजार: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. रोज आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. बलौदाबाजार में मंगलवार को 3 नए कोरोना संक्रमण के मरीजों की पुष्टि हुई है. एम्स रायपुर ने मामलों की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है. बता दें कि मंगलवार को भी जिले में 16 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल संख्या 36 हो चुकी है. इनमें से 8 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 28 है.
नए मामलों में 2 पलारी और 1 बलौदाबाजार विकासखंड के भी मरीज हैं. नए मरीजों में एक बच्चा भी है, जिसकी उम्र महज 5 साल है. इसके अलावा एक लड़की और एक महिला भी कोरोना संक्रमण की शिकार हुई हैं. जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन और कोरोना से बचाव के उपाय करने की अपील कर रहा है. फिलहाल बच्चे को रायपुर एम्स अस्पताल भेजा गया है. लड़की और महिला का इलाज माना के कोविड अस्पताल में हो रहा है.