बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ केलुकापारा गांव में शुक्रवार की शाम 4 बजे तक कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अबतक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है. जिसमें से 58 एक्टिव मरीज की संख्या है. साथ ही 10 मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर वापस लौट गए हैं.
बताया जा रहा है कि, तीनों मरीज पहले मिले संक्रमित मरीज के परिवार का सदस्य है, जिसका प्राइमरी कॉन्टेक्ट चिन्हांकित कर सैंपल लिया गया था, रायपुर AIIMS ने मरीज के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना जिला प्रशासन को दी है. इसके साथ ही कोरोना सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दो मरीज कोरोना वायरस को लड़कर वापस घर लौट गए हैं.
तीनों मरीज को लाया जा रहा रायपुर
राज्य सराकर की लिस्ट के अनुसार लुकापारा पहले ही कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं आज मिले सभी मरीजों को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही इनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.
पढ़ें- COVID 19 UPDATE: कोरोना के 63 नए मरीज मिले, कुल एक्टिव 628
छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में सामने आए 93 मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के सबसे ज्यादा मामले गुरुवार को सामने आए हैं, जबकी शुक्रवार को अब तक 63 नए मरीज मिले हैं, जिसमें कुल एक्टिव केस की संख्या 628 हो गई है. साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 836 हो गया है. 206 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकी 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. बिलासपुर जिले में प्रदेशभर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी है.
कोरबा में 40 नए मरीज
कोरबा में एक साथ कोरोना संक्रमित 40 मरीज मिले हैं. सभी पॉजिटिव क्वॉरेंटाइन सेंटर से हैं. कुरुदममाल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 36 मरीज मिले हैं. जटगा और हरीमंगलम क्वॉरेंटाइन सेंटर से 2-2 मरीज मिले हैं.