छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाटापारा: हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत - भाटापारा सड़क हादसा

भाटापारा में दिवाली की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गई. दिवाली की शॉपिंग करने जा रहे मां, बेटा-बेटी को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident
सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

By

Published : Nov 10, 2020, 9:17 PM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा के देवरी गांव में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. दिवाली की खरीददारी करने जा रहे मां,बेटा-बेटी को तेज रफ्तार हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर घटना के बाद से हाइवा छोड़कर फरार हो गया.

भाटापारा-नारायणपुर में यह हादसा हुआ है. हाइवा और बाइक के बीच जबरदस्त भिडंत हुई जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक देवरी गांव के निवासी कुलेश्वर रजक(16), उसकी बहन भारती रजक(16) और उनकी मां लता रजक भाटापारा बैंक और दिवाली की खरीददारी करने जा रहे थे.

पढ़ें- भिलाई स्टील प्लांट में हादसा एक महिला श्रमिक की मौत, दो महिला घायल

इस दौरान भाटापारा तरफ से गिट्टी से भरी हाइवा तेज रफ्तार से आ रही थी. जिसके बाद हाइवा और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाइवा में बाइक फंस गई और तीनों बाइक सवार हाइवा की चपेट में आ गए. हाइवा से घसटाते हुए तीनों एक गड्ढे में जा गिरे. हादसा इतना भयानक था कि तीनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

गांव में पसरा मातम

वहीं घटना के बाद से हाइवा ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा मोनू देवांगन नाम के व्यक्ति का है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस इस घटना के बाद फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. रजक परिवार की दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details