बलौदाबाजार:कसडोल में कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक दे दी है. शहर में 3 युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कसडोल के बीएमओ (BMO) सीएस पैकरा ने तीनों युवकों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.
बता दें कि 27 जून से सभी युवक होम क्वॉरेंटीन में थे. तीनों युवक मेडिकल के छात्र हैं. जो अपनी मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए किर्गिस्तान गए हुए थे. विदेश से लौटने के कारण युवकों का सैंपल रायपुर एम्स भेजा गया था. जिसके बाद तीनों छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बलौदाबाजार जिला कोविड अस्पताल भेजा गया.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 92 नए कोरोना मरीज, कुल 647 एक्टिव केस
इलाके को किया गया सील
छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिस इलाके में वे होम क्वॉरेंटीन थे, उस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बलौदाबाजार जिले में कसडोल के अलावा सोमवार को 6 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 3 हजार के पार
छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब जिले में कोरोना के कुल 253 मामले हो गए हैं. साथ ही 222 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. इसके अलावा जिले में अब कुल 26 एक्टिव केस हो गए हैं. जिनका इलाज अभी जारी है. प्रदेश की अगर बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 3 हजार 305 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 2 हजार 644 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 647 हो गई है.