बलौदाबाजार: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 3 फरवरी को जिले के बलौदाबाजार, पलारी, सिमगा और भाटापारा विकासखंड में मतदान होंगे. पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के कुल 4 हजार 231 पदों के लिए 11 हजार 890 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा. मतदान दलों को संबंधित जनपद मुख्यालयों से चुनाव सामग्री वितरित कर गंतव्य मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया.
जिले में लगभग 5 लाख 93 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसके लिए 1 हजार 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बलौदाबाजार विकासखंड के 269 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी.
पलारी में 1 लाख 57 हजार मतदाता
पलारी विकासखंड में लगभग 1 लाख 57 हजार मतदाता, 280 मतदान केन्द्रों में अपना वोट डालेंगे. यहां पंच के 1 हजार 23 पदों के लिए 2 हजार 659 उम्मीदवार, सरपंच के 100 पदों के लिए 517 उम्मीदवार और जनपद सदस्यों के 25 पदों के लिए 122 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
बलौदाबाजार, भाटापारा, पलारी और सिमगा चारों विकासखंड को मिलाकर 14 जिला निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 71 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है.