छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: तीसरे चरण की वोटिंग के लिए मतदान दलों की रवानगी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो गई है. 3 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होंगे.

By

Published : Feb 2, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:59 PM IST

third phase of panchayat election in balodabazar
मतदान दल रवाना

बलौदाबाजार: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 3 फरवरी को जिले के बलौदाबाजार, पलारी, सिमगा और भाटापारा विकासखंड में मतदान होंगे. पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के कुल 4 हजार 231 पदों के लिए 11 हजार 890 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

मतदान दलों की रवानगी

सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा. मतदान दलों को संबंधित जनपद मुख्यालयों से चुनाव सामग्री वितरित कर गंतव्य मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया.

जिले में लगभग 5 लाख 93 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसके लिए 1 हजार 130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बलौदाबाजार विकासखंड के 269 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी.

पलारी में 1 लाख 57 हजार मतदाता

पलारी विकासखंड में लगभग 1 लाख 57 हजार मतदाता, 280 मतदान केन्द्रों में अपना वोट डालेंगे. यहां पंच के 1 हजार 23 पदों के लिए 2 हजार 659 उम्मीदवार, सरपंच के 100 पदों के लिए 517 उम्मीदवार और जनपद सदस्यों के 25 पदों के लिए 122 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

बलौदाबाजार, भाटापारा, पलारी और सिमगा चारों विकासखंड को मिलाकर 14 जिला निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 71 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है.

पढ़ें :पंचायत चुनाव : तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी, 3 फरवरी को होगी वोटिंग

'मतदान की तैयारियां पूरी'

उप जिला निर्वाचन अधिकारी और संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी ने बताया कि '3 फरवरी को मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई है. लगभग 5 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.

पढ़ें :पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तैयारियां पूरी, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दी जानकारी

5 फरवरी को होगी परिणाम की घोषणा

उन्होंने बताया कि 'मतदान खत्म होने के बाद मतगणना होगी. यदि किसी वजह से मतदान केन्द्रों पर गणना नहीं हो सकेगी तो दूसरे 4 फरवरी को जनपद पंचायत मुख्यालयों में गणना की जाएगी. परिणाम की घोषणा विकासखंड मुख्यालयों में 5 फरवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी'.

Last Updated : Feb 2, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details