बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. बलौदाबाजार जिले में सिर्फ 4 हजार 800 वैक्सीन के डोज भेजे गए हैं. वैक्सीन की कमी के बीच बलौदाबाजार में भी टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में अंत्योदय और BPL कार्ड धारियों को पहले प्राथमिकता देने के आदेश दिए हैं. जिले में तीसरे चरण के टीकाकरण के लिए 6 सेंटर बनाए गए हैं.
पहले ही दिन वैक्सीनेशन की संख्या रही कम
जिले में 4 हजार 800 वैक्सीन के डोज दिए गए हैं. जिले के 6 अलग-अलग विकासखंड में 800-800 वैक्सीन के डोज बांटे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी टीकाकरण केंद्रों में प्रतिदिन 100 टीका लगाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन पहले ही दिन बेहद कम लोगों ने टीका लगवाया. स्वास्थ्य विभाग की माने तो लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी अफवाहे फैली है. जिसके चलते लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं. कलेक्टर ने सभी जिलेवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देते हुए टिकाकरण में सहयोग करने की अपील की हैं.
टीकाकरण का थर्ड फेज: रायपुर में बवाल तो कोरबा में लेट हुआ वैक्सीनेशन