बलौदाबाजार: शहर में चोरी के वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. बीती रात कृष्णा कॉलोनी में चोरों ने नकदी समेत सोने-चांदी पार कर दिए. इससे पहले भी कृष्णा कॉलोनी में चोरी की वारदात हो चुकी है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कॉलोनाइजर से सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए भी कहा था, लेकिन कॉलोनाइजर ने ध्यान नहीं दिया. मंगलवार की रात चोरों ने चार घरों में धाला बोल दिया.
कॉलोनी में नहीं सुरक्षा के इंतजाम
कॉलोनी के अध्यक्ष शिवानंद अग्रवाल ने बताया कि कॉलोनी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है. कॉलोनाइजर ने कॉलोनी के लिए बहुत से वादे किए थे, लेकिन उसे अभी तक पूरा नहीं किया. मुख्य कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाना था जो अभी तक नहीं लगा.