बलौदाबाजार: बीती रात दो घरों में चोरों ने हाथ साफ कर दिया. कृष्णायन कॉलोनी स्थित निजी सीमेंट प्लांट के सिक्योरिटी इंचार्ज और उनके सामने के घरों के ताले टूटे हुए मिले. पूरी कॉलोनी में डर का माहौल है. अब तक क्या-क्या चोरी हुआ है यह साफ नहीं हुआ है. सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है. जिले में चोकी की वारदातें बढ़ती जा रही है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
सुरक्षा इंचार्ज के घर ही चोरी
निजी सीमेंट प्लांट की सुरक्षा जिसके हाथ में है, उसी के घर चोरी से पूरा इलाका दहशत में आ गया है. प्लांट के सेक्युरिटी इंचार्ज का घर बलौदाबाजार के कृष्णायन कॉलोनी में स्थित है. इस कॉलोनी में बीते 4 सालों में 26 चोरी की वारदात हो चुकी है. लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है.