छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किताबों से जोड़ने के लिए निकाली जा रही पुस्तक यात्रा, 10 जिलों का करेगी दौरा - भाटापारा के पंचम दिवान स्कूल पहुंची पुस्तक यात्रा

बिलासपुर सीवी रमन यूनिवर्सिटी, कोटा ने 7 सितम्बर को पुस्तक यात्रा की शुरुआत की है. पुस्तक यात्रा कि गाड़ियां आज जिले के भाटापारा के पंचम दिवान स्कूल में पहुंची है. जहां वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना की गई है.

किताबों से जोड़ने के लिए निकाली जा रही पुस्तक यात्रा, 10 जिलों का करेगी दौरा

By

Published : Sep 13, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 5:29 PM IST

बलौदाबाजारः वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के आने से लोगों का लाइब्रेरी और पुस्तकों से नाता टूटता जा रहा है. इस कड़ी में बिलासपुर सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा ने 7 सितम्बर को पुस्तक यात्रा की शुरुआत की है. इस यात्रा के माध्यम से स्कूली बच्चों और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

किताबों से जोड़ने के लिए निकाली जा रही पुस्तक यात्रा

पुस्तक यात्रा की गाड़ियां आज जिले के भाटापारा के पंचम दिवान स्कूल में पहुंची है. जहां वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना की गई है, जिससे फ्रेसर भी साहित्यकार बन सकते हैं.

यात्रा का 10 जिलों में भ्रमण
आज लोग के पूरी तरह से गैजेट्स पर आश्रित होने की वजह से युवापीढ़ी, बच्चे, बुजुर्ग सभी किताबों से दूर होकर अपनी संस्कृति को पहचानना भूल रहे हैं. साथ ही जानकारी खोजने के लिए इन उपकरणों का उपयोग करते हैं. इस यात्रा से किताबों के प्रति जागरूकता लाना, लोगों को किताबों से जोड़ने का प्रयास और लिखने व पढ़ने में रूचि बढ़ाना है. यह पुस्तक यात्रा छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लगभग 50 से ज्यादा जगहों पर भ्रमण करेगी और 22 सितंबर को खत्म होगी.

वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना
भाटापारा पंचम दिवान स्कूल में वनमाली सृजन केंद्र की स्थापना की गई है,जिसमें साहित्यकारों, कवियों, विज्ञान की किताबों का संकलन रखा जाएगा. इससे लोग अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकें. साथ ही जिले में छिपी हुई प्रतिभाओं को भी मौका मिल सकता है.

Last Updated : Sep 13, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details