बलौदाबाजार: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. साथ ही मौत आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में लगातार तीसरे दिन मौत का आंकड़ा 10 की संख्या पर पहुंच गया है. आए दिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है.
जिला प्रशासन की ओऱ से जारी 22 अप्रैल के आंकड़े लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण तेज
पिछले तीन दोनों में जिले में 31 लोगों की मौत कोरोना से दर्ज की गई है. बता दें 11 अप्रैल से बलौदाबाजार में टोटल लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के 11 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में कमी नहीं आयी है, बल्कि जिले में मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में अभी तक 238 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. जिले में 2459 लोगों की कोरोना जांच किया गया जिसमें 762 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है.
जिला प्रशासन की ओर से जारी 20 और 21 अप्रैल के आंकड़े धमतरी कलेक्टर का अल्टीमेटम: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई
22 हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
- जिले में 762 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.
- सबसे ज्यादा 234 मरीज़ बलौदाबाजार विकासखंड के हैं.
- इसके बाद 124 मरीज़ बिलाईगढ़ विकासखंड से हैं.
- 118 मरीज़ पलारी विकासखंड से हैं.
- 110 मरीज़ भाठापारा विकासखंड से हैं.
- 93 मरीज कसडोल विकासखंड से हैं.
- 83 मरीज सिमगा विकासखंड के शामिल हैं.
- जिले में मरीजों की कुल संख्या 22 हजार 608 पहुंच गई है.
- एक्टिव मरीज़ों की संख्या 9 हजार 7 है.
- जिले में कुल मौत की संख्या 238 तक पहुंच गई है.
सैंपल टेस्टिंग के समय गलत नंबर और पता देने से हो रही परेशानी
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सैंपल टेस्टिंग के समय अपना सही पता और मोबाईल नंबर की जानकारियां दें. ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. उन्होंने कहा है कि सैंपल देते समय गलत पता और मोबाईल नंबर देने के कारण संक्रमित व्यक्ति को उपचार नहीं मिल पाता है. जानकारी के अभाव में दुसरों को संक्रमित करने का खतरा भी बना रहता है.
कलेक्टर ने कहा कि सैंपल टेस्ट के दौरान गलत पता और मोबाईन नंबर देने से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी नहीं हो पा रही है. कलेक्टर ने कहा कि सही नंबर और पता मिलने से होम आइसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य की खराब, दवाइयों की जानकारी ली जाती है. साथ ही जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने के लिए एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है.