बलौदाबाजार: कसडोल के सेल गांव में मतदान के दौरान जिला पंचायत प्रत्याशी नवीन मिश्रा के कार्यकर्ताओं पर कसडोल तहसीलदार से हाथापाई के आरोप लगे हैं.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार में जिले के कसडोल और बिलाईगढ़ विकास विकासखंड में चल रहे मतदान के बीच कसडोल तहसीलदार शंकर लाल सिन्हा को सूचना मिली कि, सेल गांव में मतदान के बीच साड़ी और टी शर्ट बांटी जा रही है. जिसके बाद उप निर्वाचन अधिकारी शंकर लाल सिन्हा सेल ने गांव पहुंचकर साड़ी और टी शर्ट जब्त कर लिया. जिसके बाद गांव के कुछ लोगों ने तहसीलदार के साथ हाथापाई कर दी. जिससे तहसीलदार की कॉलर फट गई और मामूली चोट आई.