छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साहू समाज का शपथ ग्रहण: 5 परिक्षेत्रों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ - सिंगारपुर में साहू संघ का शपथ ग्रहण

सिंगारपुर में साहू संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पांच परिक्षेत्र के साहू समाज के पदाधिकारियों ने एक साथ शपथ ग्रहण किया.

newly-elected-officials-of-5-enclaves-of-sahu-samaj-took-oath-in-balodabazar
साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

By

Published : Feb 26, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 6:56 PM IST

बलौदाबाजार:सिंगारपुर में साहू संघ ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया. तदुपरांत तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चैतराम साहू ने शपथ ली. 5 परिक्षेत्र के अध्यक्षों के साथ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनंजय साहू, साहू संघ के जिला अध्यक्ष बुधराम साहू समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे.

सिंगारपुर में साहू संघ के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया

दामाखेड़ा पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

इन्होंने ली शपथ

  • तरेंगा परिक्षेत्र साहू समाज से अध्यक्ष-तिहारू राम साहू
  • मोपर परिक्षेत्र के अध्यक्ष- सहदेव साहू
  • मोपका परिक्षेत्र के अध्यक्ष- कुलेश्वर साहू
  • सिंगारपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष- राम सागर साहू
  • भाटापारा साहू समाज अध्यक्ष नारायण साहू
    सिंगारपुर में साहू समाज का शपथ ग्रहण

कार्यक्रम में चैतराम साहू ने कहा कि साहू समाज को संगठित होकर काम करना होगा. तभी हम आने वाली पीढ़ी को नई दिशा दे पाएंगे. उन्होंने आने वाले दिनों में कर्मा जयंती और आदर्श विवाह को भव्य रूप में मनाने की बात कही. धनंजय साहू ने कहा कि हमें समाज को संस्कारित करना है, तो सबसे पहले अपने घर को संस्कारित करना होगा. हम समाज को नई दिशा दे पाएंगे. एक स्वस्थ और समृद्धशाली समाज के निर्माण के लिए हम सबको आगे आना होगा.

5 परिक्षेत्रों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

समाज में एकता ही तरक्की का राज

बुधराम साहू ने कहा कि जब तक समाज में एकता है, तब तक समाज की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता. कार्यक्रम का सफल संचालन राजाराम साहू और अजय साहू ने किया. आभार प्रदर्शन रवि साहू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ढेलू राम साहू, पन्नालाल साहू, भरत साहू ममता कमलेश साहू समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कई अध्यक्ष रहे मौजूद

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बिलाईगढ़ साहू संघ के अध्यक्ष शनिराम साहू, कसडोल साहू संघ के अध्यक्ष महेंद्र साहू, जिला साहू संघ विधि प्रकोष्ठ के डीआर साहू, राजेश साहू, कसडोल साहू संघ के महासचिव शैलेश साहू और युवा प्रकोष्ठ के महासचिव डायमंड साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 26, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details