बलौदाबाजार:सिंगारपुर में साहू संघ ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया. तदुपरांत तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चैतराम साहू ने शपथ ली. 5 परिक्षेत्र के अध्यक्षों के साथ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनंजय साहू, साहू संघ के जिला अध्यक्ष बुधराम साहू समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे.
दामाखेड़ा पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
इन्होंने ली शपथ
- तरेंगा परिक्षेत्र साहू समाज से अध्यक्ष-तिहारू राम साहू
- मोपर परिक्षेत्र के अध्यक्ष- सहदेव साहू
- मोपका परिक्षेत्र के अध्यक्ष- कुलेश्वर साहू
- सिंगारपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष- राम सागर साहू
- भाटापारा साहू समाज अध्यक्ष नारायण साहू
कार्यक्रम में चैतराम साहू ने कहा कि साहू समाज को संगठित होकर काम करना होगा. तभी हम आने वाली पीढ़ी को नई दिशा दे पाएंगे. उन्होंने आने वाले दिनों में कर्मा जयंती और आदर्श विवाह को भव्य रूप में मनाने की बात कही. धनंजय साहू ने कहा कि हमें समाज को संस्कारित करना है, तो सबसे पहले अपने घर को संस्कारित करना होगा. हम समाज को नई दिशा दे पाएंगे. एक स्वस्थ और समृद्धशाली समाज के निर्माण के लिए हम सबको आगे आना होगा.