छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : शिक्षकों ने किया चुनाव प्रशिक्षण का बहिष्कार, दी आंदोलन की चेतावनी

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाटापारा हाईस्कूल में चल रहे प्रशिक्षण का शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया.

bhatapara teachers training for panchayat election
शिक्षकों ने किया पंचायत चुनाव प्रशिक्षण का बहिष्कार

By

Published : Jan 23, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 6:49 PM IST

बलौदाबाजार :भाटापारा के हाईस्कूल में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे प्रशिक्षण का शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया. शिक्षकों का कहना है कि, 'कलेक्टर शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं. दो चरणों के चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है. वहीं अन्य विभाग के कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है'.

शिक्षकों ने किया चुनाव प्रशिक्षण का बहिष्कार

दरअसल, आगामी चुनाव को लेकर भाटापारा के इतवारी राम यादव हाईस्कूल में लगभग 500 शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इसी दौरान 500 शिक्षकों ने प्रशिक्षण का अचानक बहिष्कार कर दिया और बाहर निकल गए.

शिक्षकों का कहना है कि, 'आगामी पंचायत चुनाव 28 जनवरी और 3 फरवरी को होने हैं, जिसमें दोनों चरणों मे ही डयूटी करने का प्रेशर डाला जा रहा है, जिसके कारण शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं और शासन शिक्षकों की कोई सुनवाई नहीं कर रहा है, जिसके विरोध में प्रशिक्षण का बहिष्कार किया गया है'. शिक्षकों का ये भी कहना था कि, 'अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो शिक्षक संघ के 33 संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.'

बहिष्कार की सूचना पर SDM महेश राजपूत मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि, 'शिक्षकों का एक प्रतिनिधीमंडल बना कर जिला कलेक्टर से इस विषय में चर्चा की जाएगी'. SDM के आश्वासन के बाद प्रशिक्षण फिर से शुरू हुआ.

Last Updated : Jan 23, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details