छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षक के घर में पुलिस का छापा, अवैध शराब बरामद - पुलिस

पुलिस ने शिक्षक के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.

आरोपी शिक्षक

By

Published : Jul 14, 2019, 12:21 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 2:16 PM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा से 13 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अर्जूनी गांव में महिला कंमाडो ने शिक्षाकर्मी को अवैध शराब बेचते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

शिक्षक के घर में छापा

शिक्षक के पास से 31 पाव अंग्रेजी एवं देसी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया.

अवैध शराब बेचने का करना था काम
भाटापारा से लगे अर्जूनी गांव में शिक्षाकर्मी नौकरी के साथ ही अवैध शराब बेचने का काम करता था. कई बार शिकायत होने के बावजूद रंगेहाथ नहीं पकड़ने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी.

महिला कमांडो ने मारा छापा
कार्रवाई नहीं होने की वजह से गांववाले शिक्षक से परेशान थे. महिला कमांडो और गुलाबी गैंग ने शिक्षक पर अपनी नजर जमाए रखी थी. मौका पाते ही महिला कमांडो की टीम ने शिक्षक राजेंद्र ध्रुव के घर पर छापा मारकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
इसके बाद महिला कमांडो ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षक को 24 पाव अंग्रेजी और 7 पाव देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Jul 14, 2019, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details