बलौदाबाजार: पुलिस ने बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षक का नाम राजकुमार वर्मा है, जो गिधौरी थाने क्षेत्र के गिरौदपुरी स्कूल में पदस्थ है.
बलौदाबाजार: धोखाधड़ी के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, दिया था नौकरी लगाने का झांसा - Teacher arrested for case of fraud.
पीसीद निवासी राजेंद्र कुमार देवांगन ने गिधौरी थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में उसने शिक्षक पर 2 लाख रुपए लेकर छात्रावास अधीक्षक में नौकरी लगाने का झांसा देने के आरोप लगाए हैं.
धोखाधड़ी के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
दरअसल, पीसीद निवासी राजेंद्र कुमार देवांगन ने गिधौरी थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में शिक्षक के ऊपर 2 लाख रुपए लेकर छात्रावास अधीक्षक पद के लिए नौकरी लगाने का झांसा देने के आरोप हैं.
बता दें कि सेमरा, सर्वा, बरपाली, पीसीद के लगभग 10 लोग को शिक्षक ने ठगी का शिकार बनाया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Jan 17, 2020, 8:09 PM IST