पनगांव की महिलाओं ने कलेक्टर से मिलकर मुलाकात की ओर उनसे सलाह लेकर गांव की समस्या से अवगत कराया. महिलाओं का कहना है कि वे शराबबंदी के लिए रात में गांव में मॉनिटरिंग करती हैं.
बलौदा बाजार : महिला कमांडो ने पेश किया मिसाल, गांव में शराबबंदी के लिए रात में करती है मॉनिटरिंग - mahila kamando
बलौदा बाजार : जिले में अपराध कम करने और गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए गांव की महिला कमांडो के रूप आगे आ रही हैं. महिलाओं ने गांव में शराबंदी के लिए मुहिम चला रही हैं.
महिलाओं ने कलेक्टर से अपील की उन्हें गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से मदद चाहिए.