छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: अचानक धान संग्रहण केंद्र में खाद्य मंत्री को देख अधिकारियों में मची अफरा-तफरी - भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा

भाटापारा ब्लॉक के हथबंद के पास रिंगनी धान संग्रहण केंद्र का खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को  निरीक्षण किया. अमरजीत भगत ने बताया कि 'कई दिनों से संग्रहण केंद्रों में धान को सही तरीके से नहीं रखने और कैप नहीं लागाने की वजह से धान के भींगने की शिकायत मिल रही थी.'

धान

By

Published : Jul 10, 2019, 10:49 AM IST

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को धान संग्रहण केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण की खबर मिलते ही खरीद केंद्र के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान उन्होंने संग्रहण केंद्र का जायजा लिया. धान को सड़ने से बचाने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उनके साथ भाटापारा के भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सचिव सुशील शर्मा और कांग्रेस नेता बसंत आडिल मौजूद रहे.

धान संग्रहण केंद्र पहुंचे खाद्य मंत्री

भाटापारा ब्लॉक के हथबंद के पास रिंगनी धान संग्रहण केंद्र पहुंचे अमरजीत भगत ने बताया कि 'कई दिनों से संग्रहण केंद्रों में धान को सही तरीके से नहीं रखने और कैप नहीं लागाने की वजह से धान के भींगने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने, प्रदेश कांग्रेस सचिव के साथ मिलकर तीन धान संग्रहण केंद्रों का निरीक्षण किया. मंत्री मे बतया कि 'जिस तरह की शिकायत मिली थी उस तरह का नुकसान और अव्यवस्था नहीं है. हालांकि कुछ रैक के कैप फटे हुए थे, जिसपर अधिकारियों को सही से व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

बीजेपी विधायक भी थे मौजूद
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा को निजी तौर पर निरीक्षण के दौरान मौजूद रहने के लिए बुलाया था, ताकी उन्हें भी संग्रहण केंद्र में मौजूद असुविधाओं की जानकारी रहे. निरिक्षण के दौरान कांग्रेस नेता बसंत आडिल ने धान के उठाव के बारे में कहा कि 'केंद्र सरकार अरवा चावल की खरीद नहीं कर रही है, जिसके कारण खरीदी केंद्रों और संग्रहण केंद्रों में धान जमा पड़ा है'. उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार को अरवा चावल खरीदना चाहिए इससे किसानों को राहत मिलेगी और संग्रहण केंद्रों से धान भी खाली होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details