बलौदाबाजार/भाटापारा: केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में भाटापारा में एक दिवसीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आज किसानों को आतंकवादी बताया जा रहा है. मोदी सरकार के काले कानून से न किसानों के लिए मंडी बचेगी, न उनकी जमीन. जनता अब समझ चुकी है और इनके बहकावे आने वाली नहीं है.
भाटापारा में किसान सम्मेलन सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि किसान को इस कानून से नुकसान होगा और कॉरपोरेट घराने फायदे में रहेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र सराकर के इस कृषि कानून का पूरे भारत में विरोध हो रहा है. केंद्र सरकार को इसे वापस लेना ही होगा.
कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम
कानून वापस लेने की अपील
कार्यक्रम को प्रभारी संतोष तिवारी सुशील शर्मा प्रदेश सचिव, प्रदेश प्रतिनिधि सतीश अग्रवाल, रमेश यदु, जिला अनुशासन समिति अध्यक्ष, इंद्र साव प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, सत्यनारायण ठाकुर, आलोक मिश्रा, अरुण यादव, सुनील गुप्ता, भरत वर्मा, राजकुमार शर्मा, ने भी संबोधित किया. सभी ने केंद्र सरकार के कृषि कानून का विरोध किया और सरकार से इसे वापस लेने की अपील की.
कानून के विरोध में चक्काजाम
केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ देशभर में आंदोलन हो रहा है. इसके पहले भी इस कानून के विरोध में देशव्यापी आंदोलन का आवाहन किया गया था. जिसमें पूरे देश में इस कानून के विरोध में चक्काजाम किया गया था.