बलौदाबाजार :कसडोल विकासखंड के मड़कड़ा में मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों में भारी गड़बड़ी की पुष्टि हुई है. जिला पंचायत गठित तीन सदस्यीय समिति ने शिकायत की जांच के बाद करीब पौने 7 लाख रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ है.
गठित की गई 3 सदस्यीय जांच समिति
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मड़कड़ा के ग्रामीणों ने मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत 52 लाख रुपए के अलग-अलग कामों में व्यापक भ्रष्टाचार और गड़बड़ी की शिकायत की थी. जिला पंचायत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई. इस समिति में आरईएस के ई.ई. एन्टोनी तिर्की, सहायक आंतरिक लेखा करारोपण अधिकारी सालिकराम वर्मा और तकनीकी समन्वयक नोकेश साहू शामिल थे.
6 लाख 76 हजार 134 रूपये की पाई गई गड़बड़ी
जांच दल ने मौका मुआयना और दस्तावेजों का गहन निरीक्षण किया. समिती की रिपोर्ट में 6 लाख 76 हजार 134 रुपए की गड़बड़ी की पुष्टि हुई है. इसमें उस क्षेत्र के सब इंजीनियर दुष्यंत आडिल, सरपंच रामगोपाल यादव, सचिव बुधराम साहू और रोजगार सहायक कलादेवी साहू पूर्ण रूप से जिम्मेदार पाए गए हैं.
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
वहीं जिला पंचायत सीईओ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि, 'निर्माण काम में भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'.