भाटापारा/बलौदा बाजार:हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर के पक्ष में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और पुलिसकर्मियों को सैल्यूट किया है. इस रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम लोग भी शामिल हुए. इसके साथ ही लोगों ने देश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर चिंता जाहिर की. इस दौरान स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने डॉ. दिशा को नम आंखों से श्रृद्धांजलि दी.
बता दें कि भाटापारा जयस्तंभ चौक में भारत माता की मूर्ति के सामने सैकड़ों की संख्या में भाटापारा निवासी, शिक्षक और स्कूली बच्चे एकत्रित हुए. जहां उन्होंने डाॅ. दिशा के साथ हुए दरिंदगी को लेकर नारेबाजी की. इस मौके पर लोगों ने हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर को सही बताया है.