छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने, सैकड़ों छात्र बने स्वामी विवेकानंद - गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड

हथबंद के शासकीय स्कूल में स्वामी विवेकानंद युवा उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान यहां सैकड़ों छात्र-छात्रा रिकॉर्ड बनाने विवेकानंद के वेश-भूषा में शामिल हुए.

स्वामी विवेकानंद के वेश में छात्र

By

Published : Oct 24, 2019, 10:15 AM IST

बलौदाबाजार:भाटापारा के हथबंद में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सैकड़ों की संख्या में स्वामी विवेकानंद के वेश में गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

250 छात्र-छात्रा बने स्वामी विवेकानंद
इस कार्यक्रम के जरिए छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी को जाना. इसमें 432 बच्चे विवेकानंद की वेश में शामिल हुए. इससे पहले 250 बच्चों को सबसे ज्यादा संख्या में विवेकानंद का वेश बनाकर रिकॉर्ड बनाया जा चुका है. इसका ढाई गुना ज्यादा हथबंद स्कूल के बच्चों ने स्वामी विवेकानंद बन कर रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया है. गिनीज बुक में नाम भेजने के लिए 4 गेजेट अधिकारियों की टिम, विडियोग्राफर, फोटोग्राफर और 50 बच्चों पर एक प्रतिनिधी की टीम बनाई गई. वहीं आयोजनकर्ताओं ने विश्वास जताया है कि हम जरूर ये रिकार्ड बना कर अपने गांव देश का नाम रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details