बलौदाबाजार/भाटापाराः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन ने गरीब और असहाय लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है. इस बीच भाटापारा ब्लॉक मुख्यालय में इन दिनों स्टूडेंट सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (Student Support Welfare Association) लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. एसोसिएशन के सदस्य जरूरतमंदों को रोजाना 500 पैकेट भोजन, गिलोय, काढ़ा और दवाइयां वितरण कर रहे हैं.
स्टूडेंट सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन कर रहा लोगों की मदद
स्टूडेंट सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ASWA) भाटापारा में जनहित की मिसाल बन कर काम कर रही है. इस कोरोना के संकटकाल में भाटापारा वासियों के आर्थिक और खाद्य सामाग्री देकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. एसौसिएशन के सदस्य रोजाना चावल, दाल औरसब्जी के करीब 500 पैकेट का वितरण कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को गिलोय और अन्य आयुर्वेदिक दवाइयां और काढ़ा भी पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि इन दवाइयों के उपयोग से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. इससे कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी.