छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : छात्रा चमन भारती को मिला डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय अवॉर्ड, कलेक्टर ने किया सम्मानित - डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय अवॉर्ड

इस साल डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय अवॉर्ड पलारी की रहने वाली चमन भारती को दिया गया है, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

छात्रा चमन भारती को मिला डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय अवॉर्ड

By

Published : Jun 12, 2019, 9:06 AM IST

बलौदाबाजार :जिले के पलारी में रहने वाली मेधावी छात्रा चमन भारती बंजारे को डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. साथ ही छात्रा को 40 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

दरअसल, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत गठित डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान द्वारा हर साल अनुसूचित जाति एवं जनतजाति वर्ग की मेधावी छात्राओं को इस पुरस्कार से सम्मानित करता है.

12वीं में हासिल किए हैं 87%
इस साल ये पुरस्कर पलारी की रहने वाली चमन भारती को दिया गया है, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. चमन भारती ने सुहेला के शांतिदेवी हायर सेकंडरी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की है और भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है.

कलेक्टर ने दिया पुरस्कार
जिला कार्यालय में आयोजित कार्यालय में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने चमनभारती को इस पुरस्कार से सम्मानित किया भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details