बलौदाबाजार: जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. भटगांव में शिक्षक के घर चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने सोमवार की रात घर में धावा बोला और 28 हजार नकद और 50 हजार रुपये के जेवरात पार कर दिए. भटगांव पुलिस घटना स्थल पहुंच कर चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.
चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, 50 हजार के जेवरात और 28 हजार नकद किए पार - चोरों ने हाथ साफ कर लिया
बलौदाबाजार के भटगांव में चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बनाया है. चोरों ने 50 हजार के जेवरात और 28 हजार नगद रुपये पार किए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
पीड़ित शिक्षक युधिष्ठिर राज ने बताया कि वहां अपने परिवार के साथ पचरी गांव खेती के संबंध में गये हुए थे. तब उनके घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और नकदी सहित जेवरात उड़ा ले गए. जिसकी सूचना भटगांव पुलिस को दी गई है,
वहीं भटगांव थाना प्रभारी का कहना है कि चोर पीछे के रास्ते से खिड़की से आए और किचन का दरवाजा काट कर दोनों कमरे में रखे नकद और जेवरात चोरी कर ले गए. घर मालिक ने बताया कि इससे पहले भी उनके यहां इस प्रकार की घटना घट चुकी है, जिसमें 1 व्यक्ति को घर वालों ने पकड़ लिया था और समझाइश देकर छोड़ दिया था. इस घटना में भी घर वाले उसी व्यक्ति पर शक जता रहे हैं.