छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यहां शिव का मंदिर निगल रही महानदी, 'घर' छोड़ बाहर आए भगवान - पर्यटन विभाग

गांव के बुजुर्गों का कहना है कि शिवरीनारायण और नारायणपुर के मंदिर के साथ ही इस मंदिर का निर्माण हुआ था, लेकिन देख-रेख के अभाव और शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते इस मंदिर का अस्तित्व खतरे में है.

शिवलिंग

By

Published : Jul 29, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 8:56 PM IST

बलौदाबाजार :भगवान शिव को जगत का तारणहार कहा जाता है, जो भी भोले के दर पर आता है, मुसीबतों से छुटकारा पाता है. लेकिन प्रकृति जब कहर बरपाने पर आती है तो क्या इंसान, क्या भगवान सब पर बन आती है. ये मंजर बलौदाबाजार के खर्वे गांव में पहाड़ी पर मौजूद शिव मंदिर का है. नदी में आई बाढ़ मंदिर के नीचे मौजूद पहाड़ी की मिट्टी अपने साथ बहाकर नदी में ले गई. कटाव की वजह से पहाड़ी का एक हिस्सा गायब हो गया और जो हिस्सा बचा है वो कभी भी जमींदोज हो सकता था. भक्तों ने भगवान को मुसीबत से बचाने की ठानी और पूरे विधि विधान के साथ दूसरी जगह शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा की.

महानदी के बहाव से ढह रहा है मंदिर

वर्षों पहले हुआ निर्माण
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि शिवरीनारायण और नारायणपुर के मंदिर के साथ ही इस मंदिर का निर्माण हुआ था, लेकिन देख-रेख के अभाव और शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते इस मंदिर का अस्तित्व खतरे में है.

श्रद्धालुओं की संख्या हुई कम
हर साल सावन के महीने में यहां कावड़िए हजारों की संख्या में जल चढ़ाने आते थे. लेकिन महानदी की धारा से धीरे-धीरे हो रहे कटाव के चलते यहां श्रद्धालुओं की संख्या कम होती चली गयी और ग्रामीण इस प्राचीन मंदिर को बचाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे.

प्राचीन मंदिर का आधा हिस्सा महानदी में समाया
खर्वे गांव के ग्रामीणों ने इस मंदिर को बचाने के लिए सबसे पहले अविभाजित मध्यप्रदेश के पर्यटन मंत्री और कसडोल विधायक कन्हैया लाल शर्मा से 1989 में तटबंध बनाने की मांग की थी, जिसपर उन्होंने इस प्राचीन मंदिर के अस्तित्व को बचाने के लिए तटबंध बनाने की स्वीकृति दे दी थी. लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते तटबंध का निर्माण नहीं हो सका था, जिसके बाद ग्रामीणों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और पूर्व पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भी इस मंदिर को बचाने की गुहार लगाई थी. लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस वजह से आज इस प्राचीन मंदिर का आधा हिस्सा महानदी में समा चुका है और ये मंदिर अपने अस्तित्व को खोने के कगार पर है.

शिवलिंग को मंदिर से हटा कर दूसरी जगह स्थापित किया
इस मंदिर के महानदी में जलमग्न होने से पहले ग्रामीणों ने मंदिर के भीतर रखे शिवलिंग को मंदिर से पूजा पाठ कर पास में ही स्थापित कर दिया है, लेकिन मंदिर का आधा हिस्सा बहने से जहां एक ओर ग्रामीणों की आस्था को आघात पहुंचा है, तो वहीं दूसरी ओर पुरातत्व और पर्यटन विभाग की कार्यशैली पर भी लोग उंगलियां उठा रहे हैं.

Last Updated : Jul 29, 2019, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details