बलौदाबाजार:कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार कोरोना की जांच के लिए जिले में मंगलवार यानी 8 सितंबर से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि जिले के सभी 6 विकासखंड, मुख्यालयों सहित आश्रित चुनिंदा गांवों में यह जांच शिविर लगाए जायेंगे. विशेषकर सरकारी कामों में लगे मैदानी कर्मचारियों की जांच को ध्यान में रखते हुए ये जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. हालांकि इसमें जरूरतमंद आम नागरिक के आने पर कोई रोक नहीं है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित रूप से संचालित जांच का कार्य हमेशा की तरह निर्धारित अस्पतालों में जारी रहेगा.
SDM लवीना पाण्डेय ने बताया कि सघन जांच अभियान के अन्तर्गत पहला शिविर मंगलवार यानी 8 सितंबर को बलौदाबाजार विकासखंड के 4 जगहों पर एक साथ लगेगा. बता दें कि जिला मुख्यालय के चक्रपाणि स्कूल सहित अर्जुनी, लाहोद और लवन के सरकारी अस्पतालों में कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा. शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक जांच के लिए सैंपल ली जायेगी.
इन तारीखों पर दें ध्यान
स्वास्थ्य विभाग की एक्सपर्ट टीम इन शिविरों में तैनात रहेगी. वहीं चारों शिविर मिलाकर 400 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद 9 सितंबर को पलारी, 10 सितंबर को कसडोल, 11 सितंबर को बिलाईगढ़, 12 सितंबर को भाटापारा और 13 सितंबर को सिमगा विकासखंड में कोरोना जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा.