बलौदाबाजार :कसडोल थाना क्षेत्र के टेमरी गांव में एक युवक ने अपने ससुर की हत्या कर लाश को गांव के नाले में दफना दिया था. घटना के 23 दिन बाद मृतक के नाती ने कसडोल थाना में नाना की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद कसडोल पुलिस की छानबीन में आरोपी दामाद को गिरफ्तार किया. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर कसडोल पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया है.
कसडोल थाना क्षेत्र के टेमरी गांव में एक युवक रमेश कुमार पैकरा ने अपने ही ससुर लखन लाल पैकरा की हत्या लाठी और डंडे से पीट पीटकर कर दी. दरअसल मृतक लखन लाल पैकरा का कोई बेटा नहीं था. इस लिए लखन लाल की बेटी और दामाद पिछले 3 सालों से एक साथ ही रहते थे. घटना 21 जून की बताई जा रही है. घटना के दिन लखन लाल पैकरा की बेटी और बच्चे गांव के नाले में मछली पकड़ने गए थे और घर पर आरोपी युवक रमेश पैकरा और लखन लाल पैकरा ही थे. इसी बीच दोपहर 2 बजे लखन लाल और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद लखन लाल पैकरा ने रमेश पैकरा को गाली दे दी, जिससे रमेश को गुस्सा में आ गया और अपने ससुर पर लाठी से हमला कर दिया. दामाद ससुर को तब तक मारता रहा, उसकी मौत नहीं हो गई.
पढ़ें :राजस्थान : नागौर में डंपर और ट्रेलर की भिड़ंत, जिंदा जले चार लोग