छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में पिता को चाकू मारने की धमकी देने वाला आरोपी बेटा गिरफ्तार - मां बाप को धमकी देने वाला बेटा गिरफ्तार

बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में पिता को रुपये के लिए मारने की धमकी देने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Son arrested for threatening parents in Balodabazar
बलौदाबाजार क्राइम न्यूज अपडेट

By

Published : Jun 6, 2021, 1:07 PM IST

बलौदाबाजार:भाटापारा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के सदस्य नारायण अग्रवाल ने भाटापारा शहर थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा राहुल अग्रवाल उन्हें अपशब्द कहता है और उन्हें जान से मामरने की धमकी देता है. पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत के बाद आरोपी बेटे राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

आरोपी बेटा

दरअसल भाटापारा के महासती वार्ड के रहने वाले नारायण प्रसाद अग्रवाल ने थाने में अपने ही बेटे के खिलाफ लिखित में शिकायत दी. पीड़ित पिता ने बताया कि उनका बेटा उन्हें जान से मारने की धमकी देता है. रात में सोने के बाद उन्हें लोहे की रॉड व चाकू से हमले कर हत्या करने की बात कहता है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार को भी उनका बेटा उनसे सट्टा खेलने के लिए 2 लाख रुपये की मांग करने लगा. पिता ने जब रुपये देने से इंकार कर दिया तो गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद परेशान पिता थाने पहुंचा और रिपोर्ट लिखवाई.

नौकरी के लिए गिरवी रख दिए थे पत्नी के गहने, नहीं पूरे हुए सपने तो कर ली आत्महत्या

आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 193/2021 धारा 294,506 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसला ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए. जिस पर थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में टीम ने राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू भी जब्त कर लिया. रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक हितेश जंघेल प्रधान, आरक्षक विनोद बांधे, प्रधान आरक्षक राजकुमार ठाकुर, आरक्षक विजेंद्र निराला का विशेष योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details