बलौदाबाजार:भाटापारा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के सदस्य नारायण अग्रवाल ने भाटापारा शहर थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा राहुल अग्रवाल उन्हें अपशब्द कहता है और उन्हें जान से मामरने की धमकी देता है. पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत के बाद आरोपी बेटे राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
दरअसल भाटापारा के महासती वार्ड के रहने वाले नारायण प्रसाद अग्रवाल ने थाने में अपने ही बेटे के खिलाफ लिखित में शिकायत दी. पीड़ित पिता ने बताया कि उनका बेटा उन्हें जान से मारने की धमकी देता है. रात में सोने के बाद उन्हें लोहे की रॉड व चाकू से हमले कर हत्या करने की बात कहता है. पीड़ित ने बताया कि शनिवार को भी उनका बेटा उनसे सट्टा खेलने के लिए 2 लाख रुपये की मांग करने लगा. पिता ने जब रुपये देने से इंकार कर दिया तो गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद परेशान पिता थाने पहुंचा और रिपोर्ट लिखवाई.