छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: BJP नेता भक्ति यादव हत्याकांड का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार - Accused of killing BJP leader

बलौदाबाजार में पुलिस ने BJP नेता भक्ति यादव की हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से पूरे शहर में तनाव की स्थिती बन गई थी. हत्या आपसी रंजिश में की गई थी. मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी स्थानीय बताये जा रहे हैं.

Six accused arrested for killing BJP leader
BJP नेता की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्त में

By

Published : Jun 28, 2020, 4:08 PM IST

बलौदाबाजार: पुलिस ने शहर के लोहिया नगर में बीजेपी नेता भगवती उर्फ भक्ति यादव की हत्या का मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें, बीजेपी नेता की चाकू मारकर हत्या की गई थी. जिसके बाद से पूरे शहर में तनाव का माहौल था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. लगभग 7 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

BJP नेता की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्त में

पुलिस ने हत्या के आरोप में इकबाल खान, शाहरुख खान, जावेद रजा, राहुल देवार, रजा और सूरज वैष्णव को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो हत्या किसी पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. सभी आरोपी बलौदाबाजार के हैं. भक्ति यादव के शरीर पर आरोपियों ने 14 जगह पर धारदार हथियार से वार किया था. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों और परिजनों ने घायल हालत में भक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. हत्या की घटना के बाद से ही पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव था.

पढ़ें:राजनांदगांव: फोर्स लेकर संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट करने पहुंची मेडिकल टीम

आक्रोश में कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

भक्ति यादव शहर के लोहिया नगर वार्ड नंबर 17 में पार्षद चुनाव में बीजेपी से प्रत्याशी थे. भक्ति यादव की मौत के बाद से बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया था. साथ ही नगर के सभी शराब दुकान भी बंद करा दिए गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर में बंद का आह्वान भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details