बलौदाबाजार: पुलिस ने शहर के लोहिया नगर में बीजेपी नेता भगवती उर्फ भक्ति यादव की हत्या का मामला सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें, बीजेपी नेता की चाकू मारकर हत्या की गई थी. जिसके बाद से पूरे शहर में तनाव का माहौल था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. लगभग 7 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने हत्या के आरोप में इकबाल खान, शाहरुख खान, जावेद रजा, राहुल देवार, रजा और सूरज वैष्णव को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो हत्या किसी पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. सभी आरोपी बलौदाबाजार के हैं. भक्ति यादव के शरीर पर आरोपियों ने 14 जगह पर धारदार हथियार से वार किया था. घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों और परिजनों ने घायल हालत में भक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. हत्या की घटना के बाद से ही पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव था.