बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने वाले थानों को पुरस्कृत किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत बलौदा बाजार जिले के सिमगा थाने को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के ठीक 2 दिन पहले दो गुटों के बीच विवाद बढ़ गया था, जिसे थाने के अधिकारियों ने तत्परता दिखाकर शांतिपूर्ण तरीके से निपटा दिया था. इस उत्कृष्ट कार्य को करने के लिए सिमगा थाना के अधिकारी और कर्मचारियों को महानिदेशक डीएम अवस्थी ने प्रदेश का प्रथम शील्ड पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इससे सिमगा थाना के अधिकारी और कर्मचारियों का मनोबल बना रहेगा.