छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य के लिए इस पुलिस थाने को मिला प्रथम पुरस्कार, पुलिस महकमा खुशी से झूमा

पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा सम्मानित होने वाला बलौदा बाजार प्रदेश का पहला जिला और सिमगा पहला थाना है. ये पुरस्कार प्राप्त कर बलौदा बाजार का पुलिस विभाग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

सिमगा पुलिस स्टेशन

By

Published : May 3, 2019, 6:38 PM IST

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने वाले थानों को पुरस्कृत किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत बलौदा बाजार जिले के सिमगा थाने को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

वीडियो.


बता दें कि लोकसभा चुनाव के ठीक 2 दिन पहले दो गुटों के बीच विवाद बढ़ गया था, जिसे थाने के अधिकारियों ने तत्परता दिखाकर शांतिपूर्ण तरीके से निपटा दिया था. इस उत्कृष्ट कार्य को करने के लिए सिमगा थाना के अधिकारी और कर्मचारियों को महानिदेशक डीएम अवस्थी ने प्रदेश का प्रथम शील्ड पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इससे सिमगा थाना के अधिकारी और कर्मचारियों का मनोबल बना रहेगा.


इन्हें प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया
वहीं इसी क्रम में विवाद को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी एसडीओपी भाटापारा केबी द्विवेदी, थाना प्रभारी सिमगा दीनबंधु उईके, प्रधान आरक्षक बुलाकी आडिल, आरक्षक प्रशांत दीवान, राकेश वर्मा, कमल प्रताप को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.


पुलिस महानिदेशक से सम्मानित होने वाला पहला जिला
पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा सम्मानित होने वाला बलौदा बाजार प्रदेश का पहला जिला और सिमगा पहला थाना है. ये पुरस्कार प्राप्त कर बलौदा बाजार का पुलिस विभाग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details