छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NH पर लूट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, बर्खास्त आरक्षक भी है शामिल - सोने के जेवरात

बलौदाबाजार में नेशनल हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें पुलिस विभाग का एक बर्खास्त आरक्षक भी शामिल है.

Simga police arrested  loot gang
लूट के 4 अरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2019, 9:41 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 12:05 AM IST

बलौदाबाजार :सिमगा पुलिस ने लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए इन आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं. खास बात ये है कि इन लुटेरों में पुलिस विभाग से बर्खास्त एक आरक्षक भी है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 30 हजार के जेवरात सहित 5 हजार रुपए जब्त किए हैं साथ ही लूट में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार भी जब्त कर लिए हैं.

लूट के 4 अरोपी गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने बताया कि ग्राम दरचुरा में बीते दिनों प्रिंस पेट्रोल पंप के सामने अरोपियों ने 2 लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों ने कार में मौजूद सेना के जवान और उसके परिवार से चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

ASP ने बताया कि कुछ दिनों बाद आरोपियों ने राजकुमार पेट्रोल पंप के सामने कार में सवार लोगों से चाकू की नोक पर सोने की चेन, अंगूठी और 5 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे.

नेशनल हाईवे पर लगातार हो रही लूट की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सिमगा थाना में बैठक की और टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. इसके बाद टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसमें बड़ा खुलासा ये हुआ है कि लूट करने वाले आरोपियों में पुलिस विभाग का एक बर्खास्त सिपाही जोगेंद्र फेकर भी शामिल है.

Last Updated : Dec 14, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details