बलौदाबाजार: भाटापारा में जन कल्याण की कामना करते हुए बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री सहस्त्र चंडी यज्ञ और संत समागम का कार्यक्रम आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में बटुकों का जनेऊ संस्कार भी किया गया. पिछले 11 साल से यज्ञ और जनेऊ संस्कार का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि कोरोना काल के चलते कई कार्यक्रम को इस साल स्थगित भी किया गया है.
यज्ञ का कार्यक्रम भाटापारा नाका नंबर 1 यज्ञ स्थल पर 11 फरवरी से शुरू हुआ था. इसी कड़ी में मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर करीब 31 बच्चों का उपनयन (जनेऊ) संस्कार किया गया. कार्यक्रम में भाटापारा, रायपुर, मुंगेली, पथरिया समेत दूसरे जिलों से भी पालकों ने अपने बच्चों का जनेऊ संस्कार कराया.
21 फरवरी तक होगा यज्ञ
श्री सहस्त्र चंडी यज्ञ 21 फरवरी तक चलेगा. जिसमें हर दिन यज्ञ के साथ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, भजन संध्या और जगराता का कार्यक्रम किया जाएगा. इस कार्यक्रम का यह 11वां साल है. जिसे श्री पंचमुखी हनुमान यज्ञ आयोजक समिति भाटापारा आयोजित करता है. इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग अपना सहयोग देते हैं.