छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शासकीय कार्यालयों के 25 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस - Surprise inspection of government offices

कसडोल एसडीएम मिथिलेश डोंडे ने शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 25 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Kasdol SDM Mithlesh Donde
कसडोल एसडीएम मिथलेश डोंडे

By

Published : Feb 17, 2021, 12:01 PM IST

बलौदाबाजार:कसडोल एसडीएम मिथिलेश डोंडे ने मंगलवार को शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिना जानकारी ऑफिस से नदारद रहे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

एसडीएम मिथिलेश डोंडे ने 11 बजे जनपद पंचायत कसडोल के कार्यालय का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने शासकीय कर्मचारियों के कामकाज की जानकारी ली और अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया. इस दौरान जनपद पंचायत के कुल 43 कर्मियों में से 23 कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं थे. 15 मिनट के इंतजार के बाद भी जब कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे, तो मिथिलेश ने नाराजगी जताते हुए सभी को नोटिस जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे एलाइंस एयर कंपनी के अधिकारी

बीआरसी कार्यालय के 2 कर्मचारियों को नोटिस

जनपद कार्यालय के बाद एसडीएम मिथिलेश डोंडे ने बीआरसी कार्यालय और महिला एवं बाल विकास विभाग का निरीक्षण किया. बीआरसी कार्यालय में भी 5 में से 2 कर्मचारी नदारद पाए गए. उन्हें भी नोटिस जारी किया गया है. मिथिलेश डोंडे ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details