बलौदाबाजार:कसडोल एसडीएम मिथिलेश डोंडे ने मंगलवार को शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिना जानकारी ऑफिस से नदारद रहे कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
एसडीएम मिथिलेश डोंडे ने 11 बजे जनपद पंचायत कसडोल के कार्यालय का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने शासकीय कर्मचारियों के कामकाज की जानकारी ली और अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया. इस दौरान जनपद पंचायत के कुल 43 कर्मियों में से 23 कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं थे. 15 मिनट के इंतजार के बाद भी जब कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे, तो मिथिलेश ने नाराजगी जताते हुए सभी को नोटिस जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.