भाटापारा: उत्सव मेले में दुकानदार द्वारा नाबालिग बच्चों को डंडे से निर्ममतापूर्वक पीटने का मामला सामने आया है. पिटाई से बच्चे की पीठ में चोट आई है. मामले में पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया.
भाटापारा : उत्सव मेले में बच्चों की डंडे से पिटाई - bhatapara
शहर में लगे उत्सव मेले में दुकानदार द्वारा कुछ बच्चों की बेरहमीपूर्वक डंडे से पिटाई करने का मामला सामने आया है.
उत्सव मेला.
शहर के जयस्तंभ चौक के पास रामलीला मैदान में लगे मीना बाजार उत्सव मेला में एक दुकानदार ने चोरी का आरोप लगाते हुए 2 से 3 बच्चो की डंडे से जमकर पिटाई कर दी है. पिटाई से बच्चों की पीठ में डंडे के निशान उभर आए हैं. घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई.