छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ शिवसेना ने किया विरोध प्रदर्शन, पुतला फूंकने की कोशिश - बलौदाबाजार

शिवसेना ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला चिकित्सा अधिकारी का पुतला दहन करने की भी कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से उन्हें रोक दिया.

शिवसेना ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 5, 2019, 4:49 PM IST

बलौदाबाजार : जिले के चिकित्सा केंद्र में अव्यवस्था के खिलाफ शिवसेना ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को ज्ञापन भी सौपा.

शिवसेना ने किया विरोध प्रदर्शन

दरअसल, स्वास्थ्य सुविधा की लचर व्यवस्था को लेकर मरीज काफी दिनों से परेशान थे. डॉक्टर के समय से नहीं पहुंचने के कारण मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ता था, जिसके बाद भी डॉक्टर नहीं मिलते थे. वहीं कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं, जो सरकारी अस्पताल में पदस्थ, तो है लेकिन अपना प्राइवेट क्लिनिक भी चला रहे हैं. लोगों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल के जगह वे अपने प्राइवेट क्लीनिक में ज्यादा समय बिताते हैं.

इन तमाम समस्याओं को लेकर शहर के गार्डन चौक में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही जिला चिकित्सा अधिकारी का पुतला दहन करने की भी कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से उन्हें रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details