बलौदाबाजार:गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. इस बार समारोह संयुक्त जिला कार्यालय के पास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे.
समारोह स्थल पर परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल आज पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने अंतिम रिहर्सल के बारीकियों का अवलोकन किया. उन्होंने उन तमाम कार्यक्रम को देखा जो गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित किया जाना है.