छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजारः गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी, कल शिव डहरिया फहराएंगे तिरंगा

बलौदाबाजार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे.

By

Published : Jan 25, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 2:32 PM IST

Republic Day preparations
गणतंत्र दिवस की तैयारियां

बलौदाबाजार:गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. इस बार समारोह संयुक्त जिला कार्यालय के पास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया तिरंगा फहराकर परेड की सलामी लेंगे.

गणतंत्र दिवस की तैयारियां

समारोह स्थल पर परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल आज पूरा कर लिया गया है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीथू कमल ने अंतिम रिहर्सल के बारीकियों का अवलोकन किया. उन्होंने उन तमाम कार्यक्रम को देखा जो गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित किया जाना है.

सद्भावना मैच का आयोजन

मुख्य समारोह स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लगभग दो घंटे तक का होगा. जहां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:59 बजे मुख्य अतिथि मंत्री डहरिया का आगमन होगा और सुबह 9.02 बजे राष्ट्रगान होने के बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे स्टेडियम में कलेक्टर इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 25, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details